घाटशिला,पूर्वी सिंहभूम: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले के बारागुड़ा प्रखंड की बेटी सारथी टुडू ने पूरे देश में झारखंड का गौरव बढ़ाया. नई दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास में उन्हें एक दिन के लिए उच्चायुक्त बनाया गया. जेंडर इक्वेलिटी के क्षेत्र में उनके काम के लिए यह सम्मान दिया गया.
लड़कियों के अधिकार क्षेत्र के लिए कर रही हैं काम
सारथी ने गर्ल्स गेट इक्वल कैंपेन का हिस्सा बनाकर पूरे विश्व को सकारात्मक संदेश देने का काम किया. वह प्लान इंडिया गर्ल चेंजमेकर्स संस्था से जुड़कर पूर्वी सिंहभूम जिले में यूनिसेफ के संभव कार्यक्रम में जुड़कर लड़कियों के अधिकार क्षेत्र में काम कर रही है. नई दिल्ली में स्थित कनाडा दूतावास के डिप्टी हाई कमिश्नर डियरडी केंट वाह प्लान इंडिया के एजुकेटिव डायरेक्टर अंजू बंसल ने लिए प्रेरित करते लीडरशिप करने की क्षमता विकसित करने और अन्य कार्यों के प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें- गठबंधन को लेकर सुबोधकांत को नहीं दी गई है कोई जिम्मेदारी, JMM है बड़ी पार्टी: रामेश्वर उरांव
विधायक ने दी शुभकामना
कामकाज के दौरान उन्होंने दूतावास में अधिकारियों संग बैठक की और कार्यभार को समझा. बता दें कि सारथी टुडू बार आगरा कॉलेज की छात्रा है. वह सात भाई-बहनों में एक है उनकी मां ने सभी को अकेले ही पाला. स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सारथी टुडू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो झारखंड ही नहीं बल्कि देश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है.