बहरागोड़ा, जमशेदपुर: झारखंड के बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. 23 अक्टूबर को रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षांड़गी सहित पांच विधायक और तीन नौकरशाहों के बीजेपी में मिल होने के बाद बहरागोड़ा में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.
समीर भी हैं टिकट के दावेदार
पिछले चुनाव में प्रमुख विरोधी रहे जेएमएम के कुणाल षांड़गी बीजेपी के दिनेशानंद गोस्वामी और जेवीएम से समीर मोहंती अब एक पार्टी बीजेपी में हैं. तीनों नेता अगले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी भी कर रहे हैं. इस परिस्थिति में भाजपाईयों और समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बीजेपी नेता समीर मोहंती विधायक, कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराने के बाद से नाराज चल रहे हैं. वे अब जेएमएम या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सांसद और सैकड़ों BJP कार्यकर्ता ने सुना PM के 'मन की बात', कहा- दीपावली का उत्साह हुआ दोगुना
कुणाल को पार्टी में शामिल कराना दुखद
समीर मोहंती ने जनता की भावनाओं का सर्वे करने के लिए एक टीम गठित किया है. टीम को रविवार को चाकुलिया से कई गांवों के लिए रवाना किया गया है. सर्वे टीम के राय के बाद जेएमएम से या अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लेगा. समीर मोहंती ने कहा कि बिना कार्यकर्ताओं के राय लिए कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराना दुखद है.