ETV Bharat / city

BJP नेता समीर मोहंती का पार्टी से मोहभंग! कुणाल षाड़ंगी के पार्टी में शामिल होने पर तरेरी आंखें - समीर मोहंती लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी नेता समीर मोहंती का बीजेपी से मोहभंग होता दिख रहा है. विधायक कुणाल षाड़ंगी के बीजेपी में शामिल होने का समीर विरोध कर रहे हैं. समीर मोहंती बहरागोड़ा विधानसभा सीट से जेवीएम के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.

समर्थकों के साथ समीर मोहंती
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 3:16 PM IST


बहरागोड़ा, जमशेदपुर: झारखंड के बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. 23 अक्टूबर को रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षांड़गी सहित पांच विधायक और तीन नौकरशाहों के बीजेपी में मिल होने के बाद बहरागोड़ा में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.

देखें पूरी खबर

समीर भी हैं टिकट के दावेदार
पिछले चुनाव में प्रमुख विरोधी रहे जेएमएम के कुणाल षांड़गी बीजेपी के दिनेशानंद गोस्वामी और जेवीएम से समीर मोहंती अब एक पार्टी बीजेपी में हैं. तीनों नेता अगले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी भी कर रहे हैं. इस परिस्थिति में भाजपाईयों और समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बीजेपी नेता समीर मोहंती विधायक, कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराने के बाद से नाराज चल रहे हैं. वे अब जेएमएम या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद और सैकड़ों BJP कार्यकर्ता ने सुना PM के 'मन की बात', कहा- दीपावली का उत्साह हुआ दोगुना

कुणाल को पार्टी में शामिल कराना दुखद
समीर मोहंती ने जनता की भावनाओं का सर्वे करने के लिए एक टीम गठित किया है. टीम को रविवार को चाकुलिया से कई गांवों के लिए रवाना किया गया है. सर्वे टीम के राय के बाद जेएमएम से या अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लेगा. समीर मोहंती ने कहा कि बिना कार्यकर्ताओं के राय लिए कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराना दुखद है.


बहरागोड़ा, जमशेदपुर: झारखंड के बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. 23 अक्टूबर को रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षांड़गी सहित पांच विधायक और तीन नौकरशाहों के बीजेपी में मिल होने के बाद बहरागोड़ा में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.

देखें पूरी खबर

समीर भी हैं टिकट के दावेदार
पिछले चुनाव में प्रमुख विरोधी रहे जेएमएम के कुणाल षांड़गी बीजेपी के दिनेशानंद गोस्वामी और जेवीएम से समीर मोहंती अब एक पार्टी बीजेपी में हैं. तीनों नेता अगले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी भी कर रहे हैं. इस परिस्थिति में भाजपाईयों और समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बीजेपी नेता समीर मोहंती विधायक, कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराने के बाद से नाराज चल रहे हैं. वे अब जेएमएम या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद और सैकड़ों BJP कार्यकर्ता ने सुना PM के 'मन की बात', कहा- दीपावली का उत्साह हुआ दोगुना

कुणाल को पार्टी में शामिल कराना दुखद
समीर मोहंती ने जनता की भावनाओं का सर्वे करने के लिए एक टीम गठित किया है. टीम को रविवार को चाकुलिया से कई गांवों के लिए रवाना किया गया है. सर्वे टीम के राय के बाद जेएमएम से या अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लेगा. समीर मोहंती ने कहा कि बिना कार्यकर्ताओं के राय लिए कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराना दुखद है.

Intro:Body:जमशेदपुर/बहरागोड़ा- झारखंड के बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है । 23 अक्टूबर को रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बहरागोड़ा के झामुमो विधायक कुणाल षांड़गी सहित पांच विधायक एवं तीन नौकरशाहों नेभाजपा में शामिल होने के बाद बहरागोड़ा में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है । पिछले चुनाव में प्रमुख विरोधी रहे झामुमो कुणाल षांड़गी ,भाजपा के डाक्टर दिनेशानंद गोस्वामी एवं झाविमो से समीर महांती अब एक पार्टी भाजपा में है । तीनों नेता अगले विधानसभा चुनाव के दावेदारी भी कर रहे हैं । इस परिस्थिति में भाजपाईयों एवं समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है । किसको भाजपा का टिकट किसको मिलेगा पर सबकी नजर है । परिस्थिति को देखते हुए भाजपा नेता समीर महांती विधायक कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराने को लेकर नाराज़ चर रहे हैं । झामुमो या अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया है । समीर महांती नेता जनता की भावनाओं का सर्वे करने के लिए एक टीम गठित किया है । टीम को आज चाकुलिया से विभिन्न गांवों लिए रवाना किया है । सर्वे टीम के राय के बाद झामुमो से या अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लेगा । समीर महांती ने कहा कि पार्टी हाई कमान कार्यकर्ताओं से राय लिए वैगर झामुमो विधायक कुणाल षांड़गी को पार्टी में शामिल कराने से दुखद है । इस लिए झामुमो या किस पार्टी से विधानसभा चुनाव बहरागोड़ा से लड़ेंगे जनता की राय के बाद घोषणा करेंगे । Conclusion:
Last Updated : Oct 27, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.