ETV Bharat / city

जमशेदपुरः नागरिकों के लिए मददगार बना कोरोना नियंत्रण कक्ष, समस्याओं का तेजी हो रहा समाधान - कोरोना नियंत्रण में आए मामले हो रहे निष्पादित

पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त समस्याओं की माॅनिटरिंग के लिए उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें शिकायतों एवं जानकारियों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

under control of Corona
कोरोना नियंत्रण
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 11:29 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने को लेकर सरकार ने लाॅकडाउन की तिथि 3 मई तक बढ़ा दी है. लाॅकडाउन की अवधि में जिलों की समस्याओं के निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रांची में राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष (181) की स्थापना की गई है. इसके अलावा जिलास्तर पर भी कोरोना नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त समस्याओं की माॅनिटरिंग के लिए उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है. टीम में डीआरडीए के निदेशक अनीता सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा एवं अन्य प्रतिनियुक्त हैं.

टीम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जानकारियों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नागरिक जिन्हें खाने-पीने, चिकित्सीय सुविधा, विधि व्यवस्था से जुड़ी समस्या हो या अन्य उसे राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष 181 के माध्यम से समस्याओं के निष्कासन का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार कोरोना नियंत्रण कक्ष में अभी तक 893 शिकायत प्राप्त हुईं, जिसमें 781 समस्याओं का सफलतापूर्वक निष्पादन हुआ है.

विभाग प्राप्त निष्पादित

  1. खाद्य आपूर्ति - 516 471(91.28%)
  2. चिकित्सीय सुविधा - 58 50(86.21%)
  3. विधि-व्यवस्था 67 53(79%)
  4. दूसरे जिलों में फंसे जिलेवासी -141 125(73.87%)
  5. अन्य आवश्यक सेवाएं - 111 82(87.46%)
    इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा साक्षी थाना परिसर में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी आम जनता की समस्याओं का हरसंभव निष्पादन किया जा रहा है. जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 0657 -2440111, 9431301355, 8987510050 (व्हाट्सएप), 0657-2297001 है, जो 24×7 कार्यरत है.

जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने को लेकर सरकार ने लाॅकडाउन की तिथि 3 मई तक बढ़ा दी है. लाॅकडाउन की अवधि में जिलों की समस्याओं के निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रांची में राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष (181) की स्थापना की गई है. इसके अलावा जिलास्तर पर भी कोरोना नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित कोरोना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त समस्याओं की माॅनिटरिंग के लिए उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है. टीम में डीआरडीए के निदेशक अनीता सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा एवं अन्य प्रतिनियुक्त हैं.

टीम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जानकारियों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नागरिक जिन्हें खाने-पीने, चिकित्सीय सुविधा, विधि व्यवस्था से जुड़ी समस्या हो या अन्य उसे राज्यस्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष 181 के माध्यम से समस्याओं के निष्कासन का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार कोरोना नियंत्रण कक्ष में अभी तक 893 शिकायत प्राप्त हुईं, जिसमें 781 समस्याओं का सफलतापूर्वक निष्पादन हुआ है.

विभाग प्राप्त निष्पादित

  1. खाद्य आपूर्ति - 516 471(91.28%)
  2. चिकित्सीय सुविधा - 58 50(86.21%)
  3. विधि-व्यवस्था 67 53(79%)
  4. दूसरे जिलों में फंसे जिलेवासी -141 125(73.87%)
  5. अन्य आवश्यक सेवाएं - 111 82(87.46%)
    इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा साक्षी थाना परिसर में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी आम जनता की समस्याओं का हरसंभव निष्पादन किया जा रहा है. जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 0657 -2440111, 9431301355, 8987510050 (व्हाट्सएप), 0657-2297001 है, जो 24×7 कार्यरत है.
Last Updated : Apr 23, 2020, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.