जमशेदपुर: कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पैर पसार रही है. ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल और सब्जियों के दाम आसमान छूते जा रहे है. जिन फल और सब्जियों में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है उसकी कीमतों में पिछले कुछ दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जमशेदपुर में आम तौर पर दो से तीन रुपए में मिलने वाले एक नींबू की कीमत बढ़कर 5 से 10 रुपए हो गई है. 20 से 25 रुपए में मिलने वाले एक कीवी की कीमत बढ़कर 70 से 80 रुपए और 50 से 60 रुपए किलो मिलने वाले मौसम्मी और संतरे की कीमत डेढ़ सौ रुपए पार कर गई है. बढ़ती कीमतों की वजह से लोग काफी परेशान हैं लेकिन, मजबूरी में महंगे दामों पर खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये 7 अभ्यास और 2 प्राणायाम के जरिये शरीर में बढ़ा सकते हैं ऑक्सीजन, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद
नींबू की आवक कम और मांग ज्यादा, इसलिए बढ़े दाम
नींबू बेचने वाले नारायण साहू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अचानक नींबू के भाव बढ़ गए. पहले हजार रुपए में एक बोरा नींबू मिलता था जो अब बढ़कर तीन हजार से 3,500 रुपए तक पहुंच गया है. इसी वजह से खुदरा नींबू की कीमत बढ़ी है. उन्होंने बताया कि नींबू चेन्नई, नासिक, गोंदिया और ओडिशा से आता है. इन राज्यों में लॉकडाउन लगा है जिसकी वजह से नींबू की आवक कम हो गई है. इसका असर नींबू के दामों पर पड़ा है. दूसरा कारण है कि डॉक्टर लगातार लोगों को सलाह दे रहे हैं कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें. इसी वजह से नींबू की बिक्री भी पहले से ज्यादा हो रही है.
तीन गुना हुई कीवी की कीमत
फल विक्रेता गिरीश ने बताया कि कोरोना काल में अचानक कीवी की मांग बढ़ गई है. पहले एक पैकेट, जिसमें 6 कीवी होते हैं, उसकी कीमत 90 से 100 रुपए होती थी. अब एक कीवी 70 रुपए में मिल रहा है. बता दें कि कीवी न्यूजीलैंड से इम्पोर्ट किया जाता है और इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है.
यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः फल की कीमतों में उछाल, खरीदारी करना हुआ मुहाल
संतरा और मौसम्मी जूस का रेट डबल
जूस विक्रेता विनय का कहना है कि कोरोना काल में मौसम्मी की मांग बढ़ गई है लेकिन उस अनुसार आवक नहीं हो रहा है. ऐसे में मौसम्मी की कीमत बढ़ गई और जूस का रेट भी बढ़ गया है. मौसम्मी का जूस पहले जहां 20 से 25 रुपए ग्लास बेचते थे वहीं अब यह बढ़कर 40 से 60 रुपए प्रति ग्लास पहुंच गया है. दुकानदारों का कहना है कि पहले नागपुर से संतरा आता था लेकिन लॉकडाउन के चलते आवक कम हो गई. इसी वजह से कीमत बढ़ी है. ग्राहकों का कहना है कि डॉक्टर नींबू और संतरे के सेवन की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में यह खरीदना जरूरी है.
डॉक्टर भी दे रहे विटामिन सी वाले फल के सेवन की सलाह
डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि विटामिन सी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. सबसे ज्यादा विटामिन सी आंवले में पाया जाता है. इसके अलावा खट्टे फलों में भी विटामिन सी की मात्रा काफी होती है. अभी कोरोना काल है और जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, वे जल्दी बीमारी से उबर जा रहे हैं. इसी के चलते विटामिन सी वाले फल और सब्जी की मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया कि विटामिन-सी शरीर में 5 से 6 घंटे से ज्यादा नहीं रहता है. यूरिन के माध्यम से विटामिन-सी निकल जाता है. ऐसे में विटामिन सी वाले फलों का सेवन लगातार जरूरी है.