जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग के गर्भवती होने पर गर्भपात कराकर शादी करने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने परसुडीह क्षेत्र में रहने वाला राजा हांसदा के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- पारडीह से बालिगुमा तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
पीड़िता के कथित प्रेमी आरोपी
प्राथमिकी में पीड़िता के कथित प्रेमी राजा हांसदा को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने राजा हांसदा की मां रेजा हांसदा को भी आरोपी बनाया है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि रेजा हांसदा को उसके बेटे की करतूत की जानकारी शुरू से ही थी. जानकारी होने के बावजूद मां ने वारदात को दबाने की कोशिश की. उसने बेटे पर शादी करने का दबाव नहीं बनाया और पूरी घटना को छुपाती रही.
इधर, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2020 से वह राजा हांसदा के संपर्क में है. दोनों एक दूसरे के घर आना जाना था. इसी बीच राजा ने विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. गर्भवती हुई तो उसने यह कहते हुए गर्भपात करा दिया कि वह कुछ दिनों के बाद उससे शादी कर लेगा लेकिन लगातार दबाव बनाए जाने के बाद वह शादी करने से मुकर गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और राजा हांसदा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.