जमशेदपुर: बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम रेल मार्ग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है. झारखंड के विभिन्न जिले में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने आए रामविचार नेताम ने कहा है कि कांग्रेस अपना अस्तित्व की लड़ाई खुद लड़ रही है झारखंड में इनका खाता भी नहीं खुलेगा.
बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम झारखंड दौरे पर पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम झारखंड के विभिन्न जिलों में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. लौहनगरी में आए दिन विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का आगमन हो रहा है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस, हेमंत सोरेन ने छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
बता दें कि छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जमशेदपुर से दुमका जामताड़ा देवघर और पाकुड़ में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से सड़क मार्ग से रवाना हुए हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए कांग्रेस को सीख लेने की जरूरत है. कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई खुद लड़ रही है उन्होंने दावा किया है कि भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. झारखंड में भाजपा को 65 प्लस सीटें मिलेगी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.