जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार के दिन अज्ञात शव को कंधे पर लेकर शव गृह तक ले जाने के मामले को रेल एसपी ने गंभीरता से लिया है. रेल एसपी ने कहा है कि घटना के दौरान डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी.
जांच के आदेश
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत A-1 ग्रेड टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार 22 फरवरी को अज्ञात शव के पाए जाने पर शव को कंधे पर लेकर शव गृह ले जाने के मामले में कार्रवाई होगी. टाटानगर रेल एसपी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है.
कंधे पर ले जाया गया था शव
बता दें कि टाटानगर रेल परिसर में एक अज्ञात शव के पाए जाने के बाद टाटा नगर रेल थाना द्वारा पंचनामा करने के बाद अज्ञात शव को शव गृह में रखा गया. इस दौरान शव को कपड़े में लपेटकर कंधे पर ले जाकर रखा गया था. इस घटना के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना रहा.
ये भी पढ़ें- मतदाता स्पेशल कैंप, हर कोई करेगा वोट, नहीं छूटेगा एक भी वोटर
कार्रवाई की जाएगी
मीडिया में आई खबरों के बाद टाटानगर रेल एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल एसपी ने बताया है कि शव के साथ इस तरह की घटना अमानवीय है. उसे स्ट्रेचर पर लेकर जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर रेल थाना में स्ट्रेचर नहीं है तो डीआरएम को पत्र लिखा जाएगा. लेकिन इस घटना के दौरान ड्यूटी में मौजूद रेल थाना के कर्मियों से पूछताछ कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.