जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी विधासभा सीट सुर्खियों में हैं ऐसे में यह विधावसभा सीट पर जीत हासिल करने और जनता का समर्थन पाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी सह मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया है उसे पूरा करने में सफलता पाई है.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि हर घर तक बिजली का कनेक्शन पहुंच चुका है. अब घर-घर पानी पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार करेगी. झामुमो और कांग्रेस के खिलाफ जनता उठ खड़ी हुई है, एक बार फिर झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.
रघुवर दास ने कहा कि संथाल से लेकर कोल्हान तक भाजपा की जीत होगी. जनता जान चुकी है कि झामुमो और कांग्रेस आदिवासियों का हित नहीं चाहती. सिर्फ यह डराती रही है कि भाजपा आयेगी तो जमीन हड़प लेगी. गरीब आदिवासियों को विकास से जोड़ने का काम भाजपा ने किया है. आदिवासियों का भला यह कांग्रेस और झामुमो नहीं चाहती है. भाजपा ने गरीबो की हमेशा ही सेवा की है. इसी सेवाभाव का फल जनता आर्शीवाद के रूप में उन्हें वोट देकर देगी.
ये भी पढ़ें- पोटका में प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर, BJP और JMM ने किया जीत का दावा
उन्होंने बताया कि झारखंड में स्थानीयता की नीति हमने तय किया. झामुमो और कांग्रेस कभी आदिवासियों का विकास नहीं करेगी और वे लोग विकास के हितैषी नहीं है. जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बारे में बोलते हुए रघुवर दास ने कहा कि जनता का अपार समर्थन और स्नेह मिला है और जनता ने ही उनको यहां तक लाई है. उन्होंने इस बार भी विधायक बनने में लोगों के समर्थन मिलने की बात कही.