जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. चुनाव के पहले शहर के विधि व्यवस्था में कोई समस्या ना हो. इसके लिए शहर के अलग-अलग जगहों में दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इस सबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के बूथों को चिन्हित किया गया है. इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी को व्यापक दिशा -निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-जल्द ही 3 लोकसभा सीटों पर होगी बीजेपी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा: अनंत ओझा
उन्होंने कहा कि जिले से सटे पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के पुलिस पदाधिकारी और ओडिशा के मयूरभंज पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की गई हैं. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बॉर्डर 14 चेक नाका बनाया गया है. बॉर्डरपार करने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाएगी.