जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने साइको किलर रिंकू साव और बच्ची को खरीदने वाले कैलाश कुमार को हिरासत में लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए रेल डीएसपी नूर मुस्तफा ने बताया कि रिंकू साव ने साकची के काशीडीह के रहने वाले कैलाश कुमार से 5-10 हजार में बच्चों का सौदा करता था. हालांकि इस घटना में उसे पांच सौ ही मिले थे. वह नशे का सेवन करता था और पूर्व में भी शहर के टेल्को थाना क्षेत्र से और साकची थाना क्षेत्र से बच्चा चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
क्या है पूरी घटना
रिंकू साव 25 जुलाई की रात बच्ची का अपहरण कर उसे रामाधीन बगान से कुछ दूरी पर स्थित पुराने बंद पड़े वाटर फिल्टर प्लांट में ले गया. वहीं उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में बच्ची के रोने पर उसकी हत्या कर दी. हत्या की अगली सुबह उसने बच्ची का शव थैले में रखकर रामाधीन बागान के मुख्य सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया.
अपराधियों के परिवार का पुलिस से है ताल्लुक
डीएसपी ने बताया है कि कैलाश कुमार के पिता सीआरपीएफ में है और रिंकू साव की मां जिला पुलिस में है. हालांकि रिंकू का परिवार उसके साथ नहीं रहता है.
इन धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं मामले
आईपीसी की धारा 366, 372, 120B के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दुष्कर्म और हत्या के बाद आईपीसी की धारा 302 और पोक्सो एक्ट 6 की धारा भी लगाई गई है.