जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में खासमहल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के बाद प्रशासन के दिए गए अल्टीमेटम के बावजूद जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं होने से प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जिला अंचलाधिकारी ने बताया है कि लोगों को अफवाह से बचने की अपील की जा रही है. हालांकि इस मामले में जिसका हाथ है उसकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के मामले पर हाई कोर्ट ने क्या दिया निर्देश? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने पर जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं होने से जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में जिला अंचलाधिकारी, बीडीओ, जुगसलाई, परसुडीह, सुंदर नगर, बागबेड़ा के थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल जिसमें महिला बल भी शामिल था और क्यूआरटी की टीम ने खासमहल कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.
प्रशासन की कार्रवाई का विरोध
इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहीं थीं. काफी मशक्कत के बाद जमीन पर की गई घेराबंदी को हटाया गया और लोगों को अफवाह से बचने की अपील की गई है. गौरतलब है कि यह अफवाह फैलाई गई कि सरकार की ओर से मुफ्त में जमीन दी जा रही है. इसके बाद लोगों ने सरकारी जमीन पर घेरेबंदी शुरू कर दी, जिसकी सूचना पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. इधर, प्रशासन की कार्रवाई के बाद भारी संख्या में महिलाएं परसुडीह थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगीं. इस पूरे मामले में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया है.
लोगों को किया गया चिन्हित
मामले की पूरी जानकारी देते हुए जिला अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे के अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी जमीन खाली नहीं हुई, जिसके बाद कार्रवाई की गई. लोगों को समझाया जा रहा है कि वो किसी के बहकावे में ना आयें और अफवाह पर ध्यान ना दें. उन्होंने बताया कि जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है और अफवाह फैलाने वाले कि पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई लोगों को चिन्हित किया गया है.