जमशेदपुर: सोनारी पुलिस ने बिरसा बस्ती में छापेमारी करके ब्राउन शुगर बेचते सुमित धीवर को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 102 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. इसके अलावा सुमित के पास 480 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. आरोपी सुमित को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के घर तक पहुंचेगा मिड डे मील का चावल, छुट्टी के दौरान का एमडीएम भी होगा उपलब्ध
इसको लेकर सोनारी थाना प्रभारी रेणू गुप्ता ने बताया कि वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि बिरसा बस्ती में ब्राउन शुगर बेची जा रही है. सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इसके बाद टीम ने बिरसा बस्ती से सुमित को दबोच लिया.
आरोपी सुमित ने पुलिस को बताया कि वो आदित्यपुर में डॉली के बेटे से ब्राउन शुगर खरीदकर एक पुड़िया 150 रुपए में बेचता है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.