ETV Bharat / city

जमशेदपुर: पति-पत्नी मिलकर बेचते थे गांजा, पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार - जमशेदपुर में पुलिस ने गांजा किया बरामद

जमशेदपुर के जुगसलाई से पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने 10 हजार का गांजा भी बरामद किया है.

Police arrested three people for selling hemp
जुगसलाई थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:42 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ महिला के अलावा दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोग क्षेत्र में गांजा बेचने का काम करते थे. जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें पति-पत्नी मिलकर गांजा बेचा करते थे.

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास गांजा बेचने के आरोप में पुलिस ने पति गुल हसन और उसकी पत्नी के अलावा नौशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुल हसन और नौशाद के घर से 250 ग्राम के लगभग गांजा बरामद किया है. सोमवार की रात गश्ती के दौरान जुगसलाई पुलिस ने एक युवक को लड़खड़ाकर चलकर आते देखा. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो गांजा पीया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति

पुलिस पूछताछ में युवक ने गांजा बेचने वाले का ठिकाना बताया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को कुछ पैसे दिए और कहा कि हमारे लिए भी लेकर आओ. युवक गांजा लेने ठिकाने पर गया. रात होने की वजह से पुलिस ने अंधकार का फायदा उठाते हुए ठिकाने की घेराबंदी कर गांजा बेचने वाले को धर दबोचा और छापेमारी कर घर में रखे गांजा को बरामद किया है. मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गश्ती टीम ने जाल बिछाकर गुल हसन, उसकी पत्नी और नौशाद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत 10 हजार के लगभग है.

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा के साथ महिला के अलावा दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोग क्षेत्र में गांजा बेचने का काम करते थे. जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें पति-पत्नी मिलकर गांजा बेचा करते थे.

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास गांजा बेचने के आरोप में पुलिस ने पति गुल हसन और उसकी पत्नी के अलावा नौशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुल हसन और नौशाद के घर से 250 ग्राम के लगभग गांजा बरामद किया है. सोमवार की रात गश्ती के दौरान जुगसलाई पुलिस ने एक युवक को लड़खड़ाकर चलकर आते देखा. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो गांजा पीया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति

पुलिस पूछताछ में युवक ने गांजा बेचने वाले का ठिकाना बताया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को कुछ पैसे दिए और कहा कि हमारे लिए भी लेकर आओ. युवक गांजा लेने ठिकाने पर गया. रात होने की वजह से पुलिस ने अंधकार का फायदा उठाते हुए ठिकाने की घेराबंदी कर गांजा बेचने वाले को धर दबोचा और छापेमारी कर घर में रखे गांजा को बरामद किया है. मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गश्ती टीम ने जाल बिछाकर गुल हसन, उसकी पत्नी और नौशाद को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत 10 हजार के लगभग है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.