जमशेदपुर: जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी से गलत हरकत करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की मां की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने अपनी ही 21 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-दहेज का दर्द और फिर सिस्टम की टीस, पति ने पत्नी को किया अधमरा, इमरजेंसी कॉल सेंटर नहीं उठाई फोन
महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति नशे में रात के वक्त अपनी बालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था. इसका विरोध करने पर पति उसे ही पीटने लगता था. कई बार समझाने के बावजूद वो नही माना, तब उसने थाना में अपने ही पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
इधर महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में लिया है. वहीं, इस मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया है कि एक व्यक्ति द्वारा नशे में अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने पर लड़की की मां द्वारा विरोध किया गया. तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.