ETV Bharat / city

मेट्रो सिटीज की तरह आगे बढ़ रहा जमशेदपुर, पहली बार इस राइड का लुत्फ ले रहे सैलानी

जमशेदपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर टाटा-जादूगोड़ा मार्ग पर नरवा पुल के नीचे एटीवी राइड की व्यवस्था की गई है. जहां पर ट्रैक बनाया गया है. फिलहाल 6 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है.

people-enjoying-a-bike-ride-in-jamshedpur
मेट्रो सिटीज की तरह आगे बढ़ रहा जमशेदपुर
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:27 PM IST

जमशेदपुर: शहर से तीस किलोमीटर दूर पहाड़ों की तहलटी पर लोग बाइक राइडिंग का मजा ले रहे है. काफी तादाद मे लोग इस राइडिंग का मजा लेने आ रहे हैं. बाइक जंप इस राइडिंग का सबसे खूबसूरत नजारा होता है. बड़े-बड़े शहरों में इस तरह की राइडिंग होती है, लेकिन झारखंड में यह पहली बार हो रहा है.

देखें ये स्पेशल स्टोरी

मैट्रो शहरों के जैसे एटीवी एडवेंचर राइडर खेल का आनंद अब लौहनगरी जमशेदपुर के लोग भी उठाने लगे हैं. जमशेदपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर टाटा-जादूगोड़ा मार्ग पर नरवा पुल के नीचे एटीवी राइडर की व्यवस्था की गई है. जहां पर ट्रैक बनाया गया है, फिलहाल 6 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. इसकी शुरुआत करने वाले बिरसानगर के रहने वाले दीपक ने बताया कि उसका जीवन नरवा मे बीता है. वह ट्रैवलिंग के साथ साथ वाहनों की खरीद बिक्री का कारोबार करता था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब होती गई. उन्होंने सोचा कि क्यों ना कुछ नया काम किया जाए, जिससे आमदनी भी हो जाए और शहर के लिए भी नया हो. उसने कहा कि जब वह पूणे गया था तो इस एटीवी राइडिंग देखा था. उसने सोचा कि शहर के लोग जुबली पार्क और डिमना देखते-देखते थक चुके हैं. बस फिर क्या था नरवा पुल के पास जमीन खरीद कर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया.

यह भी पढ़ेंः दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग


यहां पर प्रतिदिन आसपास के लोगों के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले लोग भी इसका आनन्द उठा रहे हैं. चूंकि दिसबंर और जनवरी महीने में पिकनिक का माह होता है. लाॅकडाउन के कारण पार्क बंद हैं. इस कारण लोग नरवा पुल के नीचे पिकनिक मनाने आते हैं और घूमते फिरते राइडिंग का मजा ले लेते हैं. इस राइड को चलाने के लिए ट्रेनर भी रखे गए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. यह राइड कोई भी चला सकता है. चाहें वह बड़ा हो या बच्चा, सभी इसका आनंद ले सकते हैं.

जमशेदपुर: शहर से तीस किलोमीटर दूर पहाड़ों की तहलटी पर लोग बाइक राइडिंग का मजा ले रहे है. काफी तादाद मे लोग इस राइडिंग का मजा लेने आ रहे हैं. बाइक जंप इस राइडिंग का सबसे खूबसूरत नजारा होता है. बड़े-बड़े शहरों में इस तरह की राइडिंग होती है, लेकिन झारखंड में यह पहली बार हो रहा है.

देखें ये स्पेशल स्टोरी

मैट्रो शहरों के जैसे एटीवी एडवेंचर राइडर खेल का आनंद अब लौहनगरी जमशेदपुर के लोग भी उठाने लगे हैं. जमशेदपुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर टाटा-जादूगोड़ा मार्ग पर नरवा पुल के नीचे एटीवी राइडर की व्यवस्था की गई है. जहां पर ट्रैक बनाया गया है, फिलहाल 6 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. इसकी शुरुआत करने वाले बिरसानगर के रहने वाले दीपक ने बताया कि उसका जीवन नरवा मे बीता है. वह ट्रैवलिंग के साथ साथ वाहनों की खरीद बिक्री का कारोबार करता था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब होती गई. उन्होंने सोचा कि क्यों ना कुछ नया काम किया जाए, जिससे आमदनी भी हो जाए और शहर के लिए भी नया हो. उसने कहा कि जब वह पूणे गया था तो इस एटीवी राइडिंग देखा था. उसने सोचा कि शहर के लोग जुबली पार्क और डिमना देखते-देखते थक चुके हैं. बस फिर क्या था नरवा पुल के पास जमीन खरीद कर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया.

यह भी पढ़ेंः दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग


यहां पर प्रतिदिन आसपास के लोगों के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले लोग भी इसका आनन्द उठा रहे हैं. चूंकि दिसबंर और जनवरी महीने में पिकनिक का माह होता है. लाॅकडाउन के कारण पार्क बंद हैं. इस कारण लोग नरवा पुल के नीचे पिकनिक मनाने आते हैं और घूमते फिरते राइडिंग का मजा ले लेते हैं. इस राइड को चलाने के लिए ट्रेनर भी रखे गए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. यह राइड कोई भी चला सकता है. चाहें वह बड़ा हो या बच्चा, सभी इसका आनंद ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.