जमशेदपुरः शहर के फुटपाथों पर ठेले लगाकर खाने-पीने का सामान बेचने वाले दुकानदार बुधवार को जिले का उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से दुकानें खोलने की अनुमती मांगी है.
दरअसल, लाॅकडाउन के कारण सभी ने सरकार के निर्देशों का पालन किया, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं. जिस प्रकार सरकार ने शहर के होटलों और रेस्टोरेंट संचालकों को पार्सल के तहत खोलने की अनुमति दी है. उसी प्रकार फुटपाथों पर ठेले लगाकर खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले को कम से कम चार घंटे की अनुमति देने की मांग की है, जिससे वे लोग भी पार्सल के तहत समानों को बेच सकें.