जमशेदपुर: छोटा गोविदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रबंधन की शिकायत को लेकर स्थानीय लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि विवेक विद्यालय में किताब-कॉपी स्कूल से लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में फंसे हैं लोहरदगा के मजदूर, झारखंड सरकार नहीं कर रही मदद
यही नहीं जो कवर चालीस रुपए में बाजारों में मिलते हैं. उसकी कीमत डबल रखी गई है. इसके अलावे स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को स्कूल फीस जमा करने के लिए भी दबाव बनाया है. ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि वे इस मामले को गंभीरतापूर्वक लें और स्कूल पर कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दें.