जमशेदपुर: भारत-चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी है. पंचायत क्षेत्र के जिला पार्षद ने कहा है कि चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए पंचायत क्षेत्र में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाएगा.
भारत-चीन की सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवानों के शहादत पर पूरे देश मे चीन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. देश में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जा रहा है. पुतले फूंके जा रहे हैं. जमशेदपुर में बागबेड़ा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा चौक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने शहीद जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें- भूखे पेट वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है फुटबॉलर सुधा तिर्की, कैसे बनेंगे चैंपियन!
बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के जिला पार्षद किशोर यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए पंचायत क्षेत्र में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाएगा. जिला पार्षद ने कहा कि चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए चीनी सामान के खिलाफ पंचायत क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा.