जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री से आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. इसके साथ ही अस्पताल में चिकित्सीय सुविधा बढ़ाने के साथ साथ बेड की संख्या बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव दिया.
सांसद विद्युत वरण महतो ने अस्पताल के संबंध में कहा कि आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल में लगभग 1.6 लाख आइपी होल्डर है. लेकिन उसके अनुरूप व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के साथ साथ 250 बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि कोल्हान के 8 लाख लोग इस अस्पताल पर निर्भर है. इन लोगो को पूरी चिकित्सीय सुविधा एक छत के नीचे तभी उपलब्ध होगी, जब अस्पताल में 250 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाये. इसके साथ ही डॉक्टर और स्टाफ की कमी है. इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि बहुत से बीमारियां सेकेंडरी केअर के तहत आते है, उसे बाहर के अच्छे अस्पतालों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इसके साथ ही सांसद ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के तहत श्रमिक मित्रों को श्रमिक सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण एवं श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं को उन तक समुचित रूप से पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का आग्रह किया. केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने आश्वासन देते हुये कहा कि अगले माह झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम भी आयेंगे और इएसआई अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को लेकर समुचित कदम उठायेंगे.