जमशेदपुर: पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. जिसके कारण असहाय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा गाराबासा में गुरुवार के दोपहर में तेज आंधी और पानी के कारण एक पेड़ के उखड़ कर कच्चे मकान में गिरने से मकान में रहने वाले बाल-बाल बचे थे. जबकि कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और घर का सामान बर्बाद हो गया था. इस घटना की सूचना मिलने पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सहायत राशि देकर अनाज दिया है. सांसद ने कहा है कि लॉकडाउन में पीड़ित परिवार की सहायता के लिए वो हर संभव मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 'अब तक 56', रांची में मिले सात नए मामले
इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन और कुछ संस्थान आगे आकर गरीबों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं, ताकि कोई भूखा ना रहे. वहीं, बारिश की वजह से एक परिवार का मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उन्हें लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो की तरफ से सहायता राशि और राशन दिया गया है.