जमशेदपुर: लौहनगरी से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर बसे जादूगोड़ा थाना के राजदोहा गांव में शनिवार को 21 वर्षीय गर्भवती महिला गीता माली और उसकी 2 वर्षीय बेटी का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है.
गांव के कुएं से मिला शव
दरअसल, गांव के एक युवक बरियार मार्डी की पत्नी अपने दो वर्षीय बच्ची के साथ गुरुवार से लापता थी. जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे. इधर शनिवार को ढूंढने के बाद मां-बेटी का शव गांव के कुएं में मिला जिसके बाद से गांव में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल महिला सहायक पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ी, मोरहाबादी मैदान में हंगामा
पुलिस कर रही जांच
मृतका के पिता ने बेटी और नातिन को जान से मारकर कुएं में फेंक देने की आशंका जताई है. महिला के पिता ने अपने दामाद के पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लगभग 3 साल बीत जाने के बाद भी दामाद बेटी के साथ मारपीट कर घर से पैसे लाने की मांग करता था. फिलहाल पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच में जुटी है.