जमशेदपुरः शहर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत तारापोर स्कूल में छुट्टी के बाद कुछ बाहरी युवक जबरन स्कूल परिसर में घुस गए. स्कूल में घुसने की बाद छात्राओं से छेड़खानी की वहीं बचाव करने आए गार्ड पर बदमाशों ने चाकू से वार किया.
जानकारी के अनुसार स्कूल छुट्टी के दौरान बाहर कुछ बदमाश पहले से खड़े थे. छात्राओं की छुट्टी होती ही वो छेड़खानी करने लगा. उसी वक्त वहां मौजूद परिजनों ने इसका विरोध किया और युवकों को वहां से जाने को कहा तभी कहासुनी होने पर परिजनों ने युवकों की पिटाई कर दी. इस दौरान स्कूल के सुरक्षाकर्मी भी पहुंचकर युवक को वहां से खदेड़ दिया.
ये भी पढे़ं- दिनदहाड़े वृद्ध से 5 लाख की छिनतई, दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब सभी परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर वहां से चले गए. इसके बाद युवक अपने 8 से 10 साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल पहुंचे और सुरक्षाकर्मी से गेट खोलने को कहा और अंदर प्रवेश कर गया. वहीं एक युवक गार्ड पर चाकू से हमला भी कर दिया और वहां से भाग गया. घटना की वारदात स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जबकि फुटेज स्कूल प्रबंधन ने बरामद कर लिया है, लिखित शिकायक के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.