जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बस्ती को रेल प्रशासन की तरफ से नोटिस दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बस्ती वालों के साथ क्षेत्र की विधायक मेनका सरदार ने रेलवे अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बस्तीवालों के साथ देर रात बैठक कर बस्ती के पास से गुजरने वाली बादामपहाड़ रेल ट्रैक में गंदगी नहीं फैलाने और सफाई रखने का संकल्प दिया है.
पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें
इस मौके पर विधायक मेनका सरदार ने कहा कि अगर बस्ती हटाने की बात होगी तो पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. वहीं रेल अधिकारी ने कहा है कि ट्रैक पर गंदगी होने से काम करने और ट्रैक को खतरा था. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बस्ती के पास से होकर गुजरने वाली बादामपहाड़ रेल ट्रैक पर गंदगी फैलाने के कारण पिछले दिनों रेल प्रशासन ने बस्ती को नोटिस दिया था. जिसमें रेल ट्रैक के पास से उन्हें हटने को कहा गया था. नोटिस मिलने के बाद बस्तीवालों में घर तोड़े जाने का डर बन गया और इस मामले में वे अपने क्षेत्र के विधायक से मिले. विधायक ने बस्ती वालों की समस्या सुनने के बाद क्षेत्र के पार्षद सुदीप्तो डे राणा, मुखिया सुमी सोरेन, रेल अधिकारी और बस्ती वालों के साथ झारखंड नगर में बैठक की है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: JMM के गढ़ से सीएम ने हेमंत सोरेन को ललकारा, कहा- विकास में बाधक है ये परिवार
गंदगी फैलाने पर हटेगी बस्ती
बैठक में बस्ती वालों को साफ-सफाई रखने का संकल्प विधायक मेनका सरदार ने दिलाते हुए कहा है कि स्वच्छता सरकार का मिशन है. बस्ती वालों को भी इसका पालन करना होगा वो वोट की राजनीति नहीं जनता के सुख दुख में शामिल होने में विश्वास करती हैं. अगर बस्ती हटाने की बात होगी तो पहले बस्ती वासियों को बसाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. वहीं बैठक में रेल अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि रेल ट्रैक पर गंदगी होने से काम करने में परेशानी होती है. इसके साथ ही रेल ट्रैक पर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, इसलिए नोटिस दिया गया है. लेकिन अगर आगे भी गंदगी फैलाई गई तो हर हाल में बस्ती हटाई जाएगी.
स्वच्छता सरकार का मिशन है
बैठक में बस्ती वालों को साफ सफाई रखने का संकल्प विधायक मेनका सरदार ने दिलाते हुए कहा है कि स्वच्छता सरकार का मिशन है. बस्ती वालों को भी इसका पालन करना होगा वो वोट की राजनीति नहीं जनता के सुख दुख में शामिल होने में विश्वास करती हैं. अगर बस्ती हटाने की बात होगी तो पहले बस्ती वासियों को बसाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. वहीं बैठक में रेल अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि रेल ट्रैक पर गंदगी होने से काम करने में परेशानी होती है. इसके साथ ही रेल ट्रैक पर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है इसलिए नोटिस दिया गया है. लेकिन अगर आगे भी गंदगी फैलाई गई तो हर हाल में बस्ती हटाई जाएगी.