जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को पत्र लिखकर अपने विधानसभा जाने की अनुमति मांगी हैं. पत्र को सरयू राय ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. सरयू राय ने अपने पत्र में लिखा कि वह सत्र चलने के कारण बीते 24 मार्च को रांची गए थे, लेकिन लाॅकडाउन होने के कारण वह जमशेदपुर नहीं जा सके.
अब सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है. इस परिस्थिति में मुझे जमशेदपुर जाने की इजाजत दी जाए, ताकि इस विकट परिस्थिति में वे क्षेत्र की जनता के साथ रह सकें और उनकी समस्या का समाधान कर सकें.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
बता दें कि लाॅकडाउन होने के कारण जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय अपने राज्य स्थित आवास में रह रहे हैं. हालांकि उनके निर्देश में प्रतिदिन काफी संख्या में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.