जमशेदपुर: बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक अपने विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने की तैयारी में हैं. जेएमएम विधायक समीर महंती ने कहा है कि रोजगार के लिए बांस का प्लांट लगाया जा रहा है. क्षेत्र में पिछले 20 साल से ब्लॉक, अंचल और थाना को कुछ दलालों ने घेर रखा है. इस परंपरा को खत्म करना है.
बातचीत के दौरान क्षेत्र के विकास संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक समीर महंती ने कहा कि जनता ने जिस उत्साह के साथ हमें जिताया है. वैसा काम नहीं हो पा रहा है. कोरोना के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना विकास में बाधा बना हुआ है, जो प्रवासी मजदूर बाहर से आये हैं उन्हें रोजगार नहीं मिला तो क्षेत्र का माहौल बिगड़ जाएगा. उन्हें जल्द से जल्द रोजगार से जोड़ने के लिए बांस का प्लांट लगाया जा रहा है और काजू के प्लांट लगाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस
विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अंचल, ब्लॉक और थाना को 20 साल से कुछ दलालों ने घेर रखा है. पैसे लेकर काम कराने की जानकारी मिली है. इस परंपरा को पूरी तरह खत्म करना है और क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना है.