जमशेदपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया गया. जिसपर झारखंड मुक्ति मोर्चा के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह अमीरों का बजट है. गरीबों के बजट को लेकर ख्याल नहीं रखा गया है. वहीं, केंद्रीय महासचिव ने भी इस बजट को लोक लुभावन बजट कहा है.
रामदास सोरेन ने कहा कि बजट में गरीबी महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बजट में पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हितों का ख्याल रखा गया है.
ये भी देखें- धनबाद रेलवे स्टेशन से हथियारों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार, जीआरपी की कार्रवाई
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार ने कहा कि यह लोक लुभावन बजट है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीद थी और लोगों ने सोचा था कि वर्तमान सरकार यह बजट जनता के लिए बनाएगी, लेकिन इस बजट में जनता को कोई राहत नहीं मिला है और व्यापारी वर्ग को भी इसमें कोई लाभ नहीं मिलेगा.