ETV Bharat / city

मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष बने शिशिर कुमार झा, सुजीत झा को मिली महासचिव पद की जिम्मेदारी - मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई टीम

जमशेदपुर में मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई टीम का गठन कर लिया गया. कार्यकारिणी सदस्यों ने नई टीम का चुनाव किया. साथ ही चुने गए सदस्यों को कार्यभार सौेंपा गया.

Mithila Cultural Council executive team formed
Mithila Cultural Council executive team formed
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 12:48 PM IST

जमशेदपुर: मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई टीम का गठन किया गया. गोलमुरी स्थित विद्यापति भवन में चुने गए कार्यकारिणी सदस्यों ने नई टीम के सदस्यों को चुनाव किया. इस टीम का कार्यकाल दो वर्षों को होगा. मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष को रुप में शिशिर कुमार झा को चुना गया. शिशिर कुमार झा ने कहा कि सबसे पहले वे समस्त मैथिलियों को एक मंच मे लाएंगे. इसके अलावा शहर और आसपास मैथिली भाषा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो उसे लेकर जागरुकता अभियान चलाएंगे.

इसे भी पढ़ें: मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव संपन्न, चुने गए 35 कार्यकारिणी सदस्य

मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई टीम में महासचिव के लिए सुजीत कुमार झा को चुना गया. उन्होंने कहा कि यहां पर न किसी की हार हुई न ही किसी की जीत हुई है. हम लोग पुरानी कमिटी को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा है कि कहने से अच्छा काम करके दिखाने में हमें यकीन है. उनकी नई टीम के काम तीन महीने के अंदर दिखने लगेंगे.

टीम के अन्य सदस्य: इनके अलावा नई टीम में कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा(सोनारी), उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर(मानगो), पंकज कुमार राय(आदित्यपुर), अजय कुमार ठाकुर (कदमा), अशोक कुमार मिश्रा(बागबेड़ा), सहायक महासचिव रंजीत कुमार झा (बागबेड़ा), राजेश कुमार झा (सिदगोड़ा), राजेश कुमार झा(सिदगोड़ा), राजेश कुमार झा(जेम्को), सयुक्त सचिव सुरेन्द्र कुमार झा (बबलू झा), नीलेश कुमार झा (आदित्यपुर), अनिल झा (आदित्यपुर), प्रेस प्रवक्ता- सोमनाथ मिश्रा और आंतरिक अंकक्षेक शिव चन्द्र झा (बागबेड़ा) को बनाया गया है.


जमशेदपुर: मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई टीम का गठन किया गया. गोलमुरी स्थित विद्यापति भवन में चुने गए कार्यकारिणी सदस्यों ने नई टीम के सदस्यों को चुनाव किया. इस टीम का कार्यकाल दो वर्षों को होगा. मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष को रुप में शिशिर कुमार झा को चुना गया. शिशिर कुमार झा ने कहा कि सबसे पहले वे समस्त मैथिलियों को एक मंच मे लाएंगे. इसके अलावा शहर और आसपास मैथिली भाषा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो उसे लेकर जागरुकता अभियान चलाएंगे.

इसे भी पढ़ें: मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव संपन्न, चुने गए 35 कार्यकारिणी सदस्य

मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई टीम में महासचिव के लिए सुजीत कुमार झा को चुना गया. उन्होंने कहा कि यहां पर न किसी की हार हुई न ही किसी की जीत हुई है. हम लोग पुरानी कमिटी को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा है कि कहने से अच्छा काम करके दिखाने में हमें यकीन है. उनकी नई टीम के काम तीन महीने के अंदर दिखने लगेंगे.

टीम के अन्य सदस्य: इनके अलावा नई टीम में कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा(सोनारी), उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर(मानगो), पंकज कुमार राय(आदित्यपुर), अजय कुमार ठाकुर (कदमा), अशोक कुमार मिश्रा(बागबेड़ा), सहायक महासचिव रंजीत कुमार झा (बागबेड़ा), राजेश कुमार झा (सिदगोड़ा), राजेश कुमार झा(सिदगोड़ा), राजेश कुमार झा(जेम्को), सयुक्त सचिव सुरेन्द्र कुमार झा (बबलू झा), नीलेश कुमार झा (आदित्यपुर), अनिल झा (आदित्यपुर), प्रेस प्रवक्ता- सोमनाथ मिश्रा और आंतरिक अंकक्षेक शिव चन्द्र झा (बागबेड़ा) को बनाया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.