जमशेदपुर: भारत और चीन के सीमा विवाद पर चीन के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि चीन के सामानों के भारत आने पर रोक लगाई जाए. इधर जेएमएम विधायक ने कहा है कि देश में निर्मित वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विशेष : पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा का सैन्य और राजनयिक स्तर पर महत्व
जेएमएम के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा है देश पहले है बाद में राजनीति. उन्होंने कहा कि देश के बारे में सोचना चाहिए ऐसा नहीं है कि चीन निर्मित वस्तुओं से ही अपना देश और झारखंड चलेगा हमारे देश में निर्मित वस्तुओं का हमें इस्तेमाल करना चाहिए. इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि उनका वश चले तो वे चीन का सारा सामान उसके बॉर्डर पर फेंक देंगे. उन्होंने कहा है कि आज नेपाल जैसा देश जिसे हम अपना मानते हैं उसके भी सुर बदल चुके हैं, ऐसे में सरकार को गंभीर होना चाहिए. हम सरकार के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह पाकिस्तान से सामान आना बंद है उसी तरह चीन से भी सामान आने पर रोक लगनी चाहिए.