जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता देर रात अपने विधानसभा क्षेत्र में निकले. इस दौरान उन्होंने ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल वितरित किया.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार देर रात अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मानगो, उलीडीह, साकची और कदमा क्षेत्र में फुटपाथ किनारे सोए जरूरतमंद गरीबों को अपने हाथों से कम्बल देकर ठंड से राहत दिलाई.
इसे भी पढ़ें- रांची में मेरी सहेली की टीम ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू, अभिभावकों को किया सुपुर्द
इधर, ठंड में कई गरीबों को सड़क किनारे फुटपाथ पर सोते देख मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र के निकाय पदाधिकारियों को फोन के जरिये निर्देश दिया कि सड़क किनारे सोए सभी गरीबों को चिंहित कर उन्हें आश्रय गृह भेजा जाए.