जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के कई कारगार कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, लाॅकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर जमशेदपुर मिनी बस एसोसिएशन ने प्रशासन को 20 बसें उपलब्ध कराई है. यह बस शहर के विभिन्न थानों में लगाया गया है, ताकि पकड़े गए लोगों को लाने में परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन बढ़ाने का फिलहाल कोई विचार नहीं : कैबिनेट सचिव
इस सबंध में मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था के संचालन हेतु पहले तीन बसों की मांग की थी. मिनी बस एसोसिएशन ने प्रशासन की मांग पर तीन बस उपलब्ध कराए और सभी बसों को उपायुक्त कार्यालय के सामने खड़ा कर दिया.
उन्होंने बताया कि इन बसों से शहर से बाहर के फंसे लोगों के अलावा बाहर में फंसे जिले के लोगों को लाने जाने में इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने सोमवार को फिर 17 बसों की विधि व्यवस्था संचालन के लिए दिया है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के सभी थानों में एक एक बस उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि इस वक्त जमशेदपुर मिनी बस एसोसिएशन प्रशासन की हर संभव मदद को तैयार है.