ETV Bharat / city

जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट - जमशेदपुर में प्रवासी श्रमिक बेरोजगार

कोविड 19 के लॉकडाउन में दूसरे प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों के वापस अपने प्रदेश लौटने के बाद रोजगार एक बड़ी समस्या बन गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला के बंगाल और ओडिसा बॉर्डर के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के संपर्क में प्रवासियों को रोकने के लिए जिला पुलिस ने तैयारी कर ली है. जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि काम की तलास में प्रवासी भटके नहीं इसके लिए प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशासन तत्पर है.

migrant workers can be in contact with Naxalites in jamshedpur
एसएसपी ऑफिस
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:30 AM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड लौटे हैं. जिनमें पूर्वी सिंहभूम जिला के भी रहने वाले हैं. प्रवासी मज़दूरों में महिलाएं भी शामिल हैं. मजदूरों के सामने बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गईं है. ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को नक्सली अपने संपर्क में करने के कोशिश में हैं. जिसे देखते हुए जिला पुलिस ने तत्परता से काम करना शुरू कर दिया है.

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिले का कई ग्रामीण इलाका बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती इलाके से सटा हुआ है. ऐसे में नक्सली उस क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाकर रहते हैं और ग्रामीणों को प्रलोभन देकर अपने गिरोह में शामिल करते हैं.

जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने कहा कि काम नहीं मिलने से प्रवासी मजदूर नक्सल के संपर्क में रहेंगे. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आये हुए सभी प्रवासियों का थाना स्तर पर डाटा लिया जा रहा है. उन्हें उनके योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा. इच्छुक प्रवासी मज़दूरों को निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर नक्सल के खिलाफ अभियान में उन्हें शामिल किया जाएगा. महिलाओं को उनके अनुरूप सिलाई कढ़ाई और अन्य सूक्ष्म लघु उद्योग से जोड़ा जाएगा.

ये भी देखें- बेटी जीवा की मदद से धोनी ने बचाई चिड़िया की जान, पिलाया पानी

एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अभी कुछ करना सम्भव नहीं है. लॉकडाउन खत्म होने पर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस संपर्क अभियान चलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की घोषित योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाएगी.

जमशेदपुर: लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड लौटे हैं. जिनमें पूर्वी सिंहभूम जिला के भी रहने वाले हैं. प्रवासी मज़दूरों में महिलाएं भी शामिल हैं. मजदूरों के सामने बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गईं है. ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को नक्सली अपने संपर्क में करने के कोशिश में हैं. जिसे देखते हुए जिला पुलिस ने तत्परता से काम करना शुरू कर दिया है.

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिले का कई ग्रामीण इलाका बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती इलाके से सटा हुआ है. ऐसे में नक्सली उस क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाकर रहते हैं और ग्रामीणों को प्रलोभन देकर अपने गिरोह में शामिल करते हैं.

जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने कहा कि काम नहीं मिलने से प्रवासी मजदूर नक्सल के संपर्क में रहेंगे. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आये हुए सभी प्रवासियों का थाना स्तर पर डाटा लिया जा रहा है. उन्हें उनके योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा. इच्छुक प्रवासी मज़दूरों को निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर नक्सल के खिलाफ अभियान में उन्हें शामिल किया जाएगा. महिलाओं को उनके अनुरूप सिलाई कढ़ाई और अन्य सूक्ष्म लघु उद्योग से जोड़ा जाएगा.

ये भी देखें- बेटी जीवा की मदद से धोनी ने बचाई चिड़िया की जान, पिलाया पानी

एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अभी कुछ करना सम्भव नहीं है. लॉकडाउन खत्म होने पर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस संपर्क अभियान चलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की घोषित योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.