जमशेदपुर: शहर में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की है. चैंबर ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. रात्रि गश्ती बढ़ाये जाने की मांग की है.
जमशेदपुर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं. चोरों की ओर से कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे व्यापारी जगत में भय का माहौल बना हुआ है. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनकर इस संबंध में टीम गठित कर जांच करने का आश्वासन दिया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने एसएसपी से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, DVC का उठाया मामला
ट्रेड एंड कॉमर्स के उपाध्यक्ष विजय मुनका ने बताया है कि शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटना चिंताजनक बात है. जिससे व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी डर को लेकर व्यापारियों की ओर से उनको शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर एसएसपी से मुलाकात की है.