जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्राचार्य मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फरदोस के पहुंचने पर मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है. मेंस कांग्रेस ने टाटा में कार्मिक विभाग का कार्यालय पुनः खोलने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- दो IAS अफसरों की पोस्टिंग में अदला बदली, उत्कर्ष गुप्ता बने रांची के नए SDO
महासचिव शशि मिश्रा ने ये रखी मांग
मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव शशि मिश्रा ने पीसीपीओ से मांग किया कि जिस उद्देश्य के साथ टाटा से कार्मिक विभाग को चक्रधरपुर मर्ज किए गया था वो जस के तस है और टाटा आदित्यपुर के सभी सेक्सन में लगभग 8500 रेलकर्मी तैनात है. इसलिए यहां कार्मिक विभाग होना रेलकर्मियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी फायदेमंद है. मेंस कांग्रेस ने मांग किया है की एसटीएम कैटेगरी के वरीय टेक्नीशियन के प्रमोशन से रेसिडेंशियल पीरियड को एक बार के लिए हटा दिया जाए. जिससे हायर कैटेगरी के पोस्ट को जल्द भरा जा सके. मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर मंडल की भौगोलिक स्तिथियों को देखते हुए एचआरएमएस को शत प्रतिशत लागू करने की मांग की है. इस दौरान बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के ब्रांच लाइन में कई ऐसे छोटे-छोटे स्टेशन हैं जहां मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं मिलता. जिसके कारण समय पर सही सूचना नहीं मिल पाती है. इसके लिए व्यवस्था की जाए .