जमशेदपुर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) अंतर्गत द्धितीय चरण के लिए पोटका प्रखंड हरिणा पंचायत में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सामाजिक न्याय के सिद्धांत के आलोक में समानता और समरसता आधारित आदेश ग्राम में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्रामसभा से चयनित योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया और स्थल निरीक्षण किया गया.
बैठक में ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकारी निर्देशानुसार योजना के तहत भौतिक अधोसंरचना, स्वच्छता और पर्यावरण, सामाजिक अधोसंरचना, मानव संसाधन विकास और सामाजिक समरसता, आजीविका आदि क्षेत्र में काम किया जाना है. जिसका काम बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी देखें- SKMU की कुलपति पद पर सोनाझरिया मिंज ने दिया योगदान, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ कपिल कुमार, मुखिया दीपांतरी सरदार, मुखिया सरस्वती मुर्मू, बीपीआरओ मनोज कुमार सिन्हा, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार, ग्राम प्रधान बजरांकण दंडपाट, पीएमएजीवाई के जिला समन्वयक विकास कुमार सिंह, वार्ड सदस्य राजेश नायक, गुरूचरण सिंह, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, कनीय अभियंता (पेयजल-स्वच्छता विभाग) डोमन रजक, अनील कुमार, कनीय अभियंता जेम्स हांसदा और ग्राम रोजगार सेवक ईश्वर लाल सरदार आदि उपस्थित थे.