जमशेदपुरः शहर के मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत हिलव्यू कॉलोनी से सटे एक टायर गोदाम में आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रुख अख्तियार कर लिया. दूर से ही आग की लपटें दिख रही थी. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की 40 से ज्यादा गाड़ियां आगे बुझाने पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हिलव्यू कॉलोनी के पास स्थित एक टायर गोदाम में आग लग गई है. आग लगने की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. आग बुझाने के लिए टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन की गाड़ियां लगातार प्रयासरत रहीं और काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस भीड़ को हटाने में जुट गई है. आग चूंकि टायर गोदाम में लगी थी इसलिए आग बुझाने में वक्त लगा है. टायर गोदाम के आस पास रहने वालों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है वे सुरक्षित हैं. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि रएसिडेंसियाल इलाके में गोदाम कैसे बनाया गया आग बुझाने का संयंत्र था कि नहीं इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दे कि टायर गोदाम के आस पास आवासीय इलाका है. आगजनी की घटना से आस पास रहने वाले लोग अपने घर छोड़कर दूसरी जगह चले गए हैं. आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थी. पुलिस का कहना है आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. इस आगलगी की घटना में कोई हताहत नही हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.