जमशेदपुरः टाटा नगर रेलवे स्टेशन आरपीएफ की एंटी टाउटिंग टीम की ओर से शनिवार को परसुडीह पंचायत इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति (Black Marketing of Railway Tickets in Jamshedpur) को गिरफ्तार किया गया है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि स्टार्टअप डॉट कॉम दुकान में अवैध तरीके से टिकट की बुकिंग और बिक्री की जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः सिमडेगा: आरपीएफ की दबिश से टिकट एजेंटों में हड़कंप, एक गिरफ्तार
परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह गैंताडीह में आरपीएफ की एंटी टाउटिंग टीम ने छापेमारी कर रेलवे के आरक्षित टिकट बनाने वाले भगवान टुडू को गिरफ्तार किया है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि रेलवे टिकट कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ही एंटी टाउटिंग टीम को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंताडीह स्थित स्टार्टअप डॉट कॉम दुकान में छापामारी की गई.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि दुकान से आधार कार्ड, पेन कार्ड के साथ साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान दुकान से 72 रेलवे टिकट बरामद किया है, जिसमें कई अग्रिम टिकट है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर, मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किया है. इसके साथ ही कैफे संचालक तिरुलडीह के रहने वाले भगवान टुडू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक त्रिलोचन मंडल और एएसआई डीके सिंह कर रहे थे.