ETV Bharat / city

जाम से जूझ रहा जमशेदपुर, जरुरत 1071 ट्रैफिक पुलिस की, काम कर रहे सिर्फ 119 - awareness

जमशेदपुर: लौहनगरी की सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. सुबह घर से और शाम को ऑफिस से निकलते समय लोगों को जाम का डर रहता है. 15 मिनट की दूरी तय करने में घंटे भर का समय लग जाता है.

जाम में फंसे वाहन.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 2:52 PM IST

सड़क हादसों में लगातार मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. 2018 में 46 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. ट्रैफिक में कार्यरत जवानों की कमी, वाहन चलाने वाले लोगों में जागरूकता की कमी है के कारण यातायात व्यवस्था खराब रहती है. लौहनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1071 जवानों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सिर्फ 119 जवान की तैनाती है. 952 जवानों की कमी है. जवानों की कमी होने के कारण चौक-चौराहों पर जाम लगा रहता है.

  • पदनाम स्वीकृत बलों की संख्या बलों की कमी
  • डीएसपी 01 01
  • इंस्पेक्टर 05 02
  • सब इंस्पेक्टर 24 01
  • सहायक सब इंस्पेक्टर 80 45
  • हवलदार 70 00
  • आरक्षी 772 71
  • शहर में कुल वाहन --653650
  • मोटरसाइकिल--499323
  • बस--769
  • कार--24400
  • शहर में ट्रैफिक थाने जुगसलाई,मानगो, गोलमुरी, बिष्टुपुर
    जाम में फंसे वाहन.

शहर में साल दर साल बढ़े वाहनों की संख्या--

  • वर्ष मोटरसाइकिल कार
  • 2013-14 34520 4990
  • 2014-15 40067 5684
  • 2015-16 49009 5554
  • 2016-17 42293 4953
undefined

कहां लगता है सबसे ज्यादा जाम--
मानगो पुल, भुईयाडीह, शीतला मंदिर, एमजीएम हॉस्पिटल, डिमना चौक, मानगो चौक, साकची गोलचक्कर के पास सबसे ज्यादा जाम लगता है. नो इंट्री खुलने के बाद अचानक जाम लग जाता है. डीएसपी ने माना जवानों के संख्याबलों की कमी है. इससे सुविधाओं का अभाव रहता है.

सड़क हादसों में लगातार मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. 2018 में 46 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. ट्रैफिक में कार्यरत जवानों की कमी, वाहन चलाने वाले लोगों में जागरूकता की कमी है के कारण यातायात व्यवस्था खराब रहती है. लौहनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1071 जवानों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सिर्फ 119 जवान की तैनाती है. 952 जवानों की कमी है. जवानों की कमी होने के कारण चौक-चौराहों पर जाम लगा रहता है.

  • पदनाम स्वीकृत बलों की संख्या बलों की कमी
  • डीएसपी 01 01
  • इंस्पेक्टर 05 02
  • सब इंस्पेक्टर 24 01
  • सहायक सब इंस्पेक्टर 80 45
  • हवलदार 70 00
  • आरक्षी 772 71
  • शहर में कुल वाहन --653650
  • मोटरसाइकिल--499323
  • बस--769
  • कार--24400
  • शहर में ट्रैफिक थाने जुगसलाई,मानगो, गोलमुरी, बिष्टुपुर
    जाम में फंसे वाहन.

शहर में साल दर साल बढ़े वाहनों की संख्या--

  • वर्ष मोटरसाइकिल कार
  • 2013-14 34520 4990
  • 2014-15 40067 5684
  • 2015-16 49009 5554
  • 2016-17 42293 4953
undefined

कहां लगता है सबसे ज्यादा जाम--
मानगो पुल, भुईयाडीह, शीतला मंदिर, एमजीएम हॉस्पिटल, डिमना चौक, मानगो चौक, साकची गोलचक्कर के पास सबसे ज्यादा जाम लगता है. नो इंट्री खुलने के बाद अचानक जाम लग जाता है. डीएसपी ने माना जवानों के संख्याबलों की कमी है. इससे सुविधाओं का अभाव रहता है.

Intro:एंकर--119जवानों के सहारे लौहनगरी की सड़क.6.50 लाख पंजीकृत वाहन है.एक रिपोर्ट


Body:वीओ1--लौहनगरी की सड़कों पर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. सुबह घर से और शाम को ऑफिस से निकलते समय लोगों को जाम का डर रहता है. 15 मिनट की दूरी तय करने में घंटे भर का समय लग जाता है . वर्ष 2018 में 46 नवजवानों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
ट्रैफिक में कार्यरत जवानों की कमी है,वाहन चलाने वाले लोगों में जागरूक की कमी है,जवानों में बेहतर क्षमता नहीं है.शहर में किसी भी तरीके से लोग गाडियों को चलाते हैं
बाइट--वसंत मिश्र(वकिल सिविल कोर्ट जमशेदपुर)
वीओ2-- 119 जवान 952जवानों की कमी शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की काफी कमी है इस कारण यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहती है लौहनगरी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 1071 जवानों की स्वीकृत पद है लेकिन वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सिर्फ 119 जवान की तैनाती है तथा 952 जवानों की कमी है जवानों की कमी होने के कारण चौक चौराहों में जाम लगे रहते हैं.

पदनाम--स्वीकृत बलों की संख्या-------बलों की कमी
डीएसपी--01 01
इंस्पेक्टर--05 02
सब इंस्पेक्टर--24 01
सहायक सब इंस्पेक्टर-80 45
हवलदार-70 00
आरक्षी- 772 71
शहर में कुल वाहन --653650
मोटरसाइकिल--499323
बस--769
कार--24400
शहर में ट्रैफिक थाने जुगसलाई,मानगो, गोलमुरी, बिष्टुपुर
शहर में साल दर साल बढ़े वाहनों की संख्या--
वर्ष मोटरसाइकिल कार
2013- 14 34520 4990
2014 -15 40067 5684
2015 -16 49009 5554
2016-17 42293 4953
कहाँ लगता है सबसे ज्यादा जाम--
मानगो पुल,भुईयाडीह,शीतला मंदिर,एमजीएम हॉस्पिटल, डिमना चौक, मानगो चौक, साकची गोलचक्कर के पास सबसे ज्यादा जाम लगता है। नो इंट्री खुलने के बाद अचानक जाम लग जाता है,डीएसपी ने माना जवानों के संख्याबलों की कमी है,जिससे कि सुविधाओं का अभाव रहता है।कुछ हद तक सफल हो पाए हैं,जाम से जल्द ही निजात मिलेगी।



बाइट--शिवेंद्र कुमार(यातायात उपाधीक्षक)


Conclusion:बहरहाल सड़कों पर जाम की समस्या वर्षों से ऐसी ही परिस्थिति में है,कार्यवाही के नाम पर अधिकारी इसे भी भूल जाया करते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.