जमशेदपुर: पुलिस के सुरक्षा के लाख दावे के बावजूद जमशेदपुर में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डैंयगनल रोड के पास केनरा बैक के गेट पर हथियार के बल पर 32 लाख रुपया लूट कर फरार हो गए हैं. घटना के बाद से जिले के व्यापारियों में रोष है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर सहारा सिटी रेप केस में तीन दोषियों को 25-25 साल की सजा, 2018 में नाबालिग से हुआ था दुष्कर्म
स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 32 लाख की लूट
जानकारी अनुसार बिष्टुपुर के नामी गिरामी छगनलाल ज्वेलर्स के दो कर्मचारी शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण आज करीब 32 लाख रुपया जमा करने केनरा बैक पहुंचे थे. उसी वक्त केनरा बैंक में घात लगाए तीन बदमाशों ने दोनों को पीछे से पकड़ लिया. उसके बाद बैग छिनने की कोशिश करने लगा. कर्मचारियों के विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल से मारकर दोनों का घायल कर दिया और बैग लेकर फरार हो गया. वही घटना की सुचना पर एसएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.