जमशेदपुरः लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन टाटानगर 7 मई की सुबह 4.55 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. टाटानगर स्टेशन में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसएसपी समेत कई अधिकारी, मेडिकल टीम, जिला पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी के अलावा सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- राज्य में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 127
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उतारा गया. स्टेशन पर सभी मजदूरों का स्वागत किया गया. वहीं एक-एक करके सभी का मेडिकल टेस्ट कर बस के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. बता दें कि घाटकेशर से टाटानगर पहुंचे सभी मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.