जमशेदपुर: झारखंड स्थापना दिवस के 19 साल होने के बाद झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो सपना देखा था वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा है कि 28 माह के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विकास की जो नींव रखी गई थी वो पूरा नहीं हुआ है.
19 साल की तस्वीर का दिया ब्यौरा
15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य की स्थापना हुई और आज झारखंड 19 साल का हो गया है. 19 साल के झारखंड में कितना बदलाव आया है कितना विकास हुआ है राजनीतिक माहौल कितना बदला है. इस मुद्दे पर राज्य बनने के बाद पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से खास बातचीत में उन्होंने झारखंड की 19 साल की तस्वीर का ब्यौरा दिया है.
ये भी पढ़ें- आखिर कौन है झारखंड कांग्रेस में कलह की जड़? अबतक 3 पूर्व अध्यक्ष दूसरी पार्टी में हो चुके हैं शामिल
मौका मिलने पर बदलेंगे तस्वीर
राज्य स्थापना दिवस के समय बाबूलाल मरांडी बीजेपी में थे और वह पहले मुख्यमंत्री बने थे. वर्तमान में झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जनता अगर उन्हें मौका देगी तो झारखंड की तस्वीर और तकदीर को बदल देंगे.