जमशेदपुरः शहर के सबसे पुराने और घनी आबादी वाले व्यवसायिक इलाका जुगसलाई का काया कल्प किया जाएगा. जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड सरकार नगर विकास विभाग द्वारा जुगसलाई को स्वच्छ करने की योजना है. जिसके लिए 92 करोड़ की योजना मिली है.
दरअसल, जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र का कायाकल्प के लिए जुगसलाई नगरपालिका में जुडको, टाटा इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ अहम बैठक हुई. जिसमें नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी और सांसद प्रतिनिधि भी मौजूद थे. शहर की सबसे पुरानी घनी आबादी वाला व्यवसायिक इलाका जुगसलाई है. अब इस इलाके को स्वच्छ बनाने के लिए झारखंड सरकार नगर विकास विभाग द्वारा 92 करोड़ की योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी की है.
जनता को मिलेगा स्वच्छ वातावरण
बैठक में शामिल जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज दोनों एक ही सिस्टम में काम करती है. जुडको द्वारा अब इस क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को अलग अलग किया जाएगा. जिससे क्षेत्र की जनता को स्वच्छ वातावरण मिलेगा.
92 करोड़ की है योजना
उन्होंने बताया है कि 92 करोड़ की योजना में 60 करोड़ सीवरेज लाइन के लिए और 32 करोड़ ड्रेनेज के लिए प्रस्तावित है. सीवरेज लाइन के पानी के लिए फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. जिसके लिए स्थानीय लोगों की राय भी ली जा रही है. जिससे योजना सही तरीके से धरातल पर उतर सके. उन्होंने बताया कि जल्द ही यह काम शुरू किया जाएगा