ETV Bharat / city

मैन पवार की कमी से पुलिसकर्मी पर काम का बोझ, पुलिस मेंस एसोसिएशन टीम ने दी जानकारी

रेल पुलिसकर्मियों की कल्याणकारी कार्यों को लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन टीम ने टाटानगर रेल एसपी से मुलाकात की. इस दौरान रेल पुलिसकर्मियों की समस्याओं की उन्हें जानकारी दी गई. रेल एसपी ने समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया है. एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि मैन पावर की कमी के कारण पुलिस कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ गया है.

jharkhand-police-mens-association-team-met-tatanagar-rail-sp
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:11 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन (Jharkhand Police Mens Association) की टीम जमशेदपुर स्टेशन रोड स्थित टाटानगर रेल एसपी कार्यालय पहुंची और रेल एसपी आनंद प्रकाश से मुलाकात की. टीम ने एसपी से रेल पुलिसकर्मियों के कल्याणकारी कार्यों की चर्चा की है. इस दौरान रेल एसपी कार्यालय पहुंचे और रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा से भी मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव प्रदेश उपाध्यक्ष देवचरण मुंडा करण सिंह परमेश्वर महतो सहायक महामंत्र तपेश यादव प्रदीप टोप्पो संयुक्त महामंत्री विनोद पांडे और संगठन महामंत्री मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राज्य में बस सेवा को शासन की ना, परिवहन आयुक्त ने जारी किया आदेश

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि रेल पुलिस में मैन पावर की कमी के कारण पुलिसकर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ा है. उन्होंने बताया कि रेल पुलिस बैरक में पानी बिजली की समस्या है जिससे बैरक में रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में लगातार ड्यूटी करने वालों को क्रम वार अवकाश की सुविधा दी जाए. एसोसिएशन की समस्याओं को सुनने के बाद टाटानगर रेल एसपी आंनद प्रकाश ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

जमशेदपुर: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन (Jharkhand Police Mens Association) की टीम जमशेदपुर स्टेशन रोड स्थित टाटानगर रेल एसपी कार्यालय पहुंची और रेल एसपी आनंद प्रकाश से मुलाकात की. टीम ने एसपी से रेल पुलिसकर्मियों के कल्याणकारी कार्यों की चर्चा की है. इस दौरान रेल एसपी कार्यालय पहुंचे और रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा से भी मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव प्रदेश उपाध्यक्ष देवचरण मुंडा करण सिंह परमेश्वर महतो सहायक महामंत्र तपेश यादव प्रदीप टोप्पो संयुक्त महामंत्री विनोद पांडे और संगठन महामंत्री मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राज्य में बस सेवा को शासन की ना, परिवहन आयुक्त ने जारी किया आदेश

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि रेल पुलिस में मैन पावर की कमी के कारण पुलिसकर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ा है. उन्होंने बताया कि रेल पुलिस बैरक में पानी बिजली की समस्या है जिससे बैरक में रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में लगातार ड्यूटी करने वालों को क्रम वार अवकाश की सुविधा दी जाए. एसोसिएशन की समस्याओं को सुनने के बाद टाटानगर रेल एसपी आंनद प्रकाश ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.