जमशेदपुरः समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े होनहार बच्चों को मदद कर उच्च शिक्षा दिलाने को मदद करने के क्रम में झारखंड पुलिस एसोसिएशन हमेशा आगे रहा है. इसी क्रम में जिला सचिव संतोष महतो ने जादूगोड़ा हाथीबिंधा के अंकुर कुमार महतो को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया. एसोसिएशन के साकची कार्यालय में उक्त चेक अंकुर और उनके चाचा उत्पल महतो को सौंपा गया.
ये भी पढ़ें-उपराजधानी के 20 साल पूरे, आज भी विकास की बाट जोह रहा दुमका
संतोष ने बताया कि अंकुर का चयन एनआईटी की लिखित परीक्षा में हो गया है, लेकिन उनके पिता गत 5-6 माह से लकवाग्रस्त हो जाने के कारण आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. अपने स्तर से उन्होंने कुछ रकम जुटाई है, शेष राशि के लिए अनुरोध किया गया था. इसके बाद संतोष ने समाज के अन्य लोगों से सहायता लेकर आज उक्त राशि प्रदान की. सभी ने अंकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जल्द ही अच्छे संस्थान में नामांकन होने की प्रार्थना की.
इस अवसर पर अंकुर ने इस सहयोग के लिए आभार जताया और उसकी नौकरी होने के बाद समाज के अन्य लोगों की मदद इसी तरह करने की बात कही. इस मौके पर कुड़मी सेना के शैलेंद्र महतो, धालभूमगढ़ के समाजसेवी स्वपन महतो, अधिवक्ता मानिक महतो सहित कई लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि संतोष महतो ने इसके पूर्व भी कई बच्चों को आर्थिक मदद कर उच्च शिक्षा पाने में मदद किया है. इनकी ओर से कई बच्चों को मासिक खर्च भी प्रदान किया जाता है. ग्रामीण प्रतिभाओं को नवोदय विद्यालय में नामांकन कराने में भी वे अहम भूमिका निभाते हैं.