जमशेदपुर: झारखंड मार्शल ट्रेनिंग की ओर से ब्लैक बेल्ट और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया. शनिवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आयोजत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने कौशल का परिचय दिया.
आयोजन में मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद, पश्चिम बंगाल से आए सुशांत बनर्जी और नरवा के प्रशिक्षक श्रीकांत बास्के की देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा एवं टेल्को रिक्रिएशन क्लब के मैनेजर एनके वर्मा ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ब्लैक बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया.
ये भी पढे़ं: एक माह और दौड़ेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पहले 30 नवंबर तक चलाने की थी योजना
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि आज के दौर में आत्मरक्षा बहुत आवश्यक हो गयी है. ऐसे में मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास में सहायक होता है. मार्शल आर्ट लोगों के मानसिक तनाव को कम करने के साथ आत्मविश्वास को भी बल देता है. उन्होंने आयोजकों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की. इस दौरान दीपक, बीरू, अपर्णा, मैदी, अमन समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा.