जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 23 चेक नाका पोस्ट बनाए हैं, ताकि पुलिस हर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी कर सकें. इन सभी पुलिस चेक नाका पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. उसी चेक नाका में एक जमशेदपुर को सरायकेला से जोड़ने वाले खरखाई पुल के पास बनाया गया है. इस चेकिंग पोस्ट पर एक भी महिला सुरक्षाकर्मी नहीं है. ऐसे में महिलाओं की चेकिंग करने मे पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कत होती है.
बताया जाता है कि इस चेक नाका में दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जबकि काफी पुलिस फोर्स लगाया गया है. वहीं यातायात पुलिस द्वारा दो एक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, लेकिन इस चेक पोस्ट में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं दिए जाने से चेक पोस्ट से गुजरने वाली महिलाओं से पूछताछ में यहां के पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन
इस संबंध में वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो जिले का बॉर्डर होने कारण यहां पुलिसकर्मियों को काफी सजग रहना पड़ता है और हर आने-जाने वालों पर निगाह रखनी पड़ती है, क्योंकि इस सड़क का इस्तेमाल दूसरे शहर आने जाने के लिए भी लोग करते हैं.
उन्होंने कहा कि बिना काम के शहर में एंट्री किसी भी सूरत में नहीं दी जाती है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं से होती है. पूछताछ में कुछ महिलाएं तो जमशेदपुर आने का कारण सही बताती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं झूठ बोलकर निकल जाती हैं.