जमशेदपुर: शहर के करनडीह स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्धाटन सरना धर्म और हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर किया गया है. इस दौरान पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मेनका सरदार, जिला पार्षद सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहें. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने बताया कि एक छत के नीचे अब प्रखंड से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारी अपने कार्यालय में मिलेंगे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने बताया है कि नए स्थान में दो अलग-अलग धर्मों द्वारा पूजा अर्चना कर भवन का उद्धाटन किया गया. जिससे काम बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार की आशा और आकांक्षा को बेहतर तरीके से पूरा करने में नए भवन के बन जाने से सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया है कि अब भवन में एक छत के नीचे प्रखंड से जुड़े विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिससे लोगों को अब अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
बता दें कि सरकारी फंड 3 करोड़ 87 लाख रुपये से बने नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का एक साल पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था. पुराने प्रखंड कार्यालय भवन में कमरे की कमी से पदाधिकारियों की बैठने की समस्या भी बनी रहती थी लेकिन अब दो मंजिला बने इस नए भवन में प्रखंड से जुड़े विभाग के पदाधिकारियों के लिए कुल 45 चैंबर बनाये गए है. बहरहाल नए भवन में सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी से अब जनता को भी सुविधा मिलेगी और पदाधिकारी को ढूढ़ने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.