जमशेदपुर: देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. संभावना जताई जा रही है कि नए साल में वैक्सीन आम जनता को उपलब्ध होगी. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में वैक्सीन आने से पहले उसके रखरखाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन स्टोर के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. वैक्सीन को रखने के लिए विशेष तरह की ठंडक रखने वाले उपकरण शीघ्र ही रांची से लाए जाएंगे.
देश के प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द आम जनता के बीच पहुंचेगी. हालांकि, वैक्सीन को लेकर कोई ठोस समय सीमा तय नहीं की गई है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए राज्यों को गाइडलाइन भेजा गई है जिसके तहत तैयारी शुरू कर दी गई है.
पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना वैक्सीन के आगमन से पहले उसके रखरखाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. वैक्सीन स्टोर के लिए साकची जेल चौक स्थित पुराना सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित एक हॉल को चिन्हित किया गया है जहां बड़े हॉल की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. वैक्सीन को बिजली चलित ठंडे उपकरण में रखना है जिसके लिए बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-लापरवाही: डॉक्टरों ने बिना इजाजत दिव्यांग शख्स की कर दी नसबंदी, कार्रवाई की मांग
जिला के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन झा ने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिए वॉकिन कूलर और वॉकिन फ्रीज रांची से लाया जाएगा, जिसमें वैक्सीन रखी जाएगी. इस स्टोर से पूरे जिले में वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूट होगी. उन्होंने बताया कि जिले में 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर ड्राय जोन को चिन्हित किया जा रहा है जहां स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र या सामुदायिक भवन में आम जनता को वैक्सीन दिया जाएगा.
वैक्सीन को स्टोर से डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तक ले जाने के लिए वैक्सीन कैरियर और आईएलआर के अलावा फ्रीज को दुरुस्त किया जा रहा है जो अत्यधिक खराब है उसके बदले नया लाया जाएगा. वैक्सीन आने पर यह डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तक जाएगा जहां सबसे पहले सरकारी, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम के डॉक्टर मेडिकल स्टॉफ को वैक्सीन दिया जाएगा. उसके बाद फ्रंट लाइन के वर्कर को वैक्सीन देने की प्लानिंग है. उन्होंने उम्मीद जताई है की डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ को निःशुल्क वैक्सीन मिलेगी.