जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भालुबासा निवासी कामदेव पान से बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर ठगों ने पांच लाख रुपये ठग लिए. ठगी का शिकार होने पर कामदेव ने शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
जमशेदपुर निवासी कामदेव पान से झारखंड बिजली वितरण निगम का कर्मचारी बताकर ठगों ने पांच लाख रुपये की ठगी कर ली. कामदेव पांच लाख की राशि दो वर्षों में ठगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (पेटीएम) के माध्यम से दी. शुक्रवार को कामदेव ने सीतारामडेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. कामदेव ने बताया कि बिजली उपकरण बल्ब जैसे सामानों को वह घर में बनाता था. इसी दौरान झारखंड की राजधानी रांची में एक मीटिंग के दौरान हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों ने कामदेव से बल्ब बनाने व बिजली का सामान खरीदने की बात कही.
ये भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
इसके लिए कामदेव से पांच लाख की ठगी कर ली. कामदेव ने बताया कि जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में तीन युवकों से थोड़े समय के लिए मुलाकात हुई, जिसके बाद इन युवकों से कभी-कभार बात हो जाती थी. इधर, शुक्रवार को जब पीड़ित कामदेव ने युवकों से फोन पर बातचीत की तो युवकों ने फोन पर ही जान से मारने की धमकी दी.