जमशेदपुर: मंगलवार को पोटका प्रखंड के तिरिलडीह हाई स्कूल में पूर्व छात्रों द्वारा रजत जयंती मनाई गई. इस मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें 48 टीमों ने हिस्सा लिया.
इस टूर्नामेंट को शोले स्पोर्टिंग क्लब, बलरामपुर ने जीता. जबकि, रायपुर की बाजे डमरू नाचे नागिन टीम रनर अप रही. प्रतियोगिता में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ें - जमशेदपुर: जेएमएम का धरना, सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार ने कहा कि हार-जीत लगी रहती है. खिलाड़ियों को घबराना नहीं चाहिए. बल्कि, खेल को खेल भावना से ही खेलनी चाहिए. जो भी खेल की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. वे उनका हमेशा साथ देंगी. इन्हीं बातों को जिला परिषद संजीव सरदार ने दोहराया और आयोजकों को बधाई भी दी.