जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास मंगलवार की रात दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर के बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बता दें कि चेपा पुल के पास मेडिकल संचालक अपनी मेडिकल दुकान बंद कर घर लौट रहा था. उसी वक्त सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक से टक्कर हो गई. जिसके बाद युवक सड़क पर गिर गए. तभी मेडिकल संचालक ने युवकों के इलाज कराने की बात कही.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने बस्ती खाली करने का दिया नोटिस, लोग पहुंचे डीसी ऑफिस
जांच में जुटी पुलिस
मेडिकल दुकानदार युवकों का इलाज करने लगा, तभी मेडिकल दुकान के अंदर बाहरी युवक मेडिकल संचालक को दोषी कहते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे और मेडिकल शॉप में तोड़फोड़ करने लगे. मेडिकल संचालक की सूचना पर स्थानीय आजाद नगर पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.